Jharkhand Politics - JMM विधायक ने कर लिया फैसला, इस सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे!

संवाद सूत्र, महेशपुर (पाकुड़)। राजमहल लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे दाव ठोक रहे बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने मंगलवार की शाम प्रखंड के हाट पोखरिया में चुनाव लड़ने को लेकर क्षेत्र का भ्रमण कर ग्रामीणों के साथ बैठक की।

4 1 15
Read Time5 Minute, 17 Second

संवाद सूत्र, महेशपुर (पाकुड़)। राजमहल लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे दाव ठोक रहे बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने मंगलवार की शाम प्रखंड के हाट पोखरिया में चुनाव लड़ने को लेकर क्षेत्र का भ्रमण कर ग्रामीणों के साथ बैठक की।

loksabha election banner

विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राजमहल लोकसभा से विजय हांसदा को टिकट देने के विरोध में वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की सलाह आम जनता से ले रहे है।

बोरिया विधायक नेसांसद विजय हांसदा पर साधा निशाना

उन्होंने सांसद विजय हांसदा के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि पिछले 10 वर्ष में एसपीटी एक्ट, पी पेसा एक्ट, स्थानीय नीति, स्थानीय नियोजन नीति, विस्थापित नीति, मजदूर पलायन सहित अन्य विभिन्न जन समस्या का समाधान करने का पहल तक नहीं किया। सांसद का चारों तरफ विरोध होने के बावजूद भी झामुमो के तरफ से टिकट दिया जाना कई सवाल खड़े कर रहा है।

लोबिन ने कहा कि यह आम जनता के साथ धोखा हो रही है। सांसद पिछले 10 वर्षों में सिर्फ अपनी कंपनी और कारोबार को बढ़ाने का काम किया है। उसको पुनः टिकट देना समझ से परे हैं। सांसद के द्वारा क्षेत्र में विकास के नाम पर सिर्फ लोगों के साथ साजिश एवं धोखा की गई है। क्षेत्र में जन समस्या के नाम पर कोई भी कार्य नहीं किया गया है।

लोबिन हेम्ब्रम ने जनता से की ये अपील

उन्होंने कहा कि अगर राजमहल सीट को बचाना है तो लोग उन्हें वोट दें। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा लोगों के हित में कार्य किया है। लोगों के विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा। इलाके में जितनी भी जन समस्याएं है, सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अभी तक जितना भी दौरा किया है। ग्रामीण उनके पक्ष में खुलकर समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने लोगों काे आश्वासन दिया कि उनका कोई कंपनी नहीं है और न ही अपने स्वार्थ के लिए काम करना चाहते हैं, बल्कि वे जन समस्या एवं जनमानुष के लिए कार्य करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें-

Railway Food Price : अब जनरल डिब्बे में AC कोच जैसी सुविधा, सिर्फ इतने रुपये में मिलेगा भरपेट खाना

IRCTC लेकर लाया सस्ता टूर पैकेज, वैष्णो देवी, हरिद्वार समेत इन तीर्थस्थलों की करें सैर

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

अयोध्या पहुंचे PM मोदी, थोड़ी देर में करेंगे रामलला के दर्शन

News Flash 05 मई 2024

अयोध्या पहुंचे PM मोदी, थोड़ी देर में करेंगे रामलला के दर्शन

Subscribe US Now